Madhya Pradesh: श्योपुर के इस गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जमकर धांधली, सड़क से डामर ही गायब, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

Madhya Pradesh: लाखों करोड़ों रुपए की लागत से बन रही श्योपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में धांधली देखने को मिल रही है, जब मामला जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचता है तो जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार उसे दबाने या फिर उस सड़क में खानापूर्ति करने की कोशिश करते है, यह बात हम नहीं कह रहे है बल्कि यह आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए है.

Advertisement

ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि, श्योपुर जिले के बिलवाड़ा से जारेला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का डामर गायब हो चुका है बही दूसरी और जगह जगह सड़क पर गड्ढे हो गए है, आरोप है कि, सड़क में अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार ने सरेआम भ्रष्टाचार किया है, पंरतु शासन प्रशासन बेखबर है. जिस ठेकेदार ने रोड का निर्माण कार्य किया वह मानक विहिन कार्य किया गया है, मानकों को दरकिनार कर अनियमितता बरती गई है, उक्त सड़क पर डामर पड़ने के बाद जगह जगह से उखड़ गया और जगह जगह गड्ढे हो गए हैं.

ग्रामीणों और वाहन चालकों को हो रही मुश्किल 

ग्रामीणों के मुताबिक इस सड़क पर आने जाने वाले हजारों राहगीरों छात्रों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे अब ग्रामीणों में आक्रोश है। बता दे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। खुलेआम सड़क में भ्रष्टाचार किया गया है। शिकायत के बाद कोई एक्शन नहीं होने के चलते ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ रहा है.

किसान नेता बोले गारंटी अवधि के बाद जर्जर हालात में सड़क

किसान नेता हरि सिंह मीणा का आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2018 में डामरीकरण होकर तैयार हुई बिलवाड़ा से गोहेड़ा होते हुए जारेला गाँव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बहुत जर्जर अवस्था में हो चुकी है.

किसान नेता हरीसिंह मीणा जारेला ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत यह सड़क लगभग आठ वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो चुकी थी जिसकी गारंटी समयावधि पांच वर्ष समाप्त होने के बाद विभाग अधिकारीयों ने इसकी कोई खबर नहीं ली है, सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री उपयोग किए जाने से सड़क का डामर कुछ वर्षों में ही पूरी तरह उखड़ गया था लेकिन संबंधित ठेकेदार ने उसे दुबारा नहीं बनाकर थेकड़े लगा लगा कर 5 वर्ष गारंटी समयावधि को पूरा कर लिया वर्तमान मे सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणजनो सड़क में गड्ढे होने से आवा गमन मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! लेकिन विभाग ने अभी तक इस सड़क को बनाने की शुध नहीं ली है.जिससे ग्रामीण जनो मे विभाग के खिलाफ बहुत रोस व्याप्त.

किसान नेता ने बताया कि, जल्द सड़क निर्माण नहीं होने की स्थिति में ग्रामीण जनों के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

 

Advertisements