Madhya Pradesh: रीठी रेलवे स्टेशन पर बढ़ती चोरी और मारपीट की घटनाएं… पुलिस ने दी बागड़ी समुदाय को सख्त चेतावनी

Madhya Pradesh: दमोह कटनी के बीच रीठी रेलवे स्टेशन पर लगातार हो रही चोरी और मारपीट की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है इन घटनाओं को लेकर रेलवे और पुलिस विभाग सतर्क हो गया है जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों में स्टेशन परिसर और आस-पास चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें यात्रियों के सामान की चोरी मोबाइल फोन छिनैती और हाथापाई जैसी वारदातें शामिल हैं पुलिस की जांच में संदेह की सुई स्टेशन के पास बसे बागड़ी समुदाय के कुछ लोगों की ओर जा रही है.

इन्हीं संदेहों के आधार पर रीठी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर के पास बसे बागड़ी समुदाय के लोगों को सख्त हिदायत दी है. रीठी थाने के प्रभारी अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि यदि संबंधित समुदाय के लोग रेलवे स्टेशन क्षेत्र को स्वेच्छा से खाली नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी पुलिस का यह भी कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और किसी भी तरह की अराजकता या आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस पूरे मामले को लेकर रेलवे प्रशासन ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय रूप से मॉनिटर किए जा रहे हैं वहीं बागड़ी समुदाय के कुछ सदस्यों ने पुलिस के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि बिना पर्याप्त सबूत के उन्हें इस तरह हटाने की कार्रवाई अनुचित है.

अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है और क्या स्टेशन क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो पाती है.

Advertisements
Advertisement