Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: रेलवे प्रभावित भूमिहीनों का 205 दिन बाद खत्म हुआ अनिश्चितकालीन आंदोलन…

Madhya Pradesh: ललितपुर सिंगरौली रेलवे भूमिहीन परिवारों के विस्थापन की समस्या के समाधान के बाद, शिवसेना इकाई ने 205 दिन लंबा अनिश्चितकालीन आंदोलन वीथिका भवन से समाप्त कर दिया, इस आंदोलन का समापन गोपद बनास एसडीएम आदेशानुसार तहसीलदार की उपस्थिति में हुआ, जब प्रशासन ने इन परिवारों को आबादी घोषित कर कागजी कार्यवाही पूरी की.

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने आंदोलन समापन के बाद कहा, “यह संघर्ष का परिणाम है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इन पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द अपनी जमीन का हक मिले। यदि आगामी एक महीने में ये परिवार अपनी जमीन पर नहीं पहुंच पाए, तो हम फिर से प्रदर्शन करेंगे.”

विवेक पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अपने वादे के अनुसार इन परिवारों को भूमि का हक समय पर नहीं दिया, तो पुनः आंदोलन किया जाएगा। इस संघर्ष को लेकर शिवसेना ने प्रशासन से कड़े शब्दों में कहा कि अब और कोई देरी नहीं होनी चाहिए, और इन परिवारों को जल्द से जल्द स्थायी समाधान मिलना चाहिए.

समापन के बाद, शिवसेना ने यह स्पष्ट किया कि यह आंदोलन प्रभावित परिवारों के अधिकारों की रक्षा के लिए था, और संगठन अपनी निगरानी जारी रखेगा.

इस बीच प्रमुख रूप से उपस्थित रहे शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ,संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग संयोजक संतकुमार केवट ,जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा, आनंद साहू ,हीरा यादव ,रज्जू यादव, लालतू रावत,चंद्रिका रावत, रामकुमार विश्वकर्मा, सहित सैकड़ो रेलवे प्रभावित महिला भूमिहीन परिवार रहे मौजूद.

Advertisements
Advertisement