Madhya Pradesh: विजयपुर में समस्याओं को लेकर शुरू की अनिश्चिकालीन हड़ताल, बोले- समाधान नहीं तो हड़ताल जारी

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की विजयपुर नगर परिषद में कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. सोमवार को विजयपुर नगर के वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर जनसेवक रविकांत नरेंद्र कौशिक ने नगर के लोगों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल से पहले उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी भी दी थी. आज जनसेवक रविकांत नरेंद्र कौशिक सहित अन्य लोगों ने एसडीएम अभिषेक मिश्रा को कलेक्टर अर्पित वर्मा के नाम ज्ञापन देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. लोगों ने आवेदन में बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तबतक उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

Advertisement

जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई थी लोगों ने गुहार 

दरअसल विजयपुर नगर परिषद पर के वार्डों में रह रहे लोगों का जनजीवन पूरी तरह से नारकीय हो गया है.विजयपुर के नगर वार्ड 13 में मकान के बीच बनी गंदी गलियों की समय से पहले साफ सफाई नहीं की गई.सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है.लोगों का निकालना मुश्किल हो गया है. इन बड़े बड़े गड्ढों में सीवर का पानी भी भर जाता है.जिससे जलभराव के हालात निर्मित हो रहे है.जिससे नगर में रह रहे लोगों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है. बीते दिनों जनपद पंचायत विजयपुर में कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जनसुनवाई आयोजित की थी जनसुनवाई में जन सेवक रविकांत नरेंद्र कौशिक द्वारा समस्या के निराकरण के लिए वार्ड वासियों को साथ लेकर एक आवेदन भी दिया था साथ ही 5 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. कलेक्टर ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया.सनी नहीं होने पर सोमवार को जनसेवक रविकांत नरेंद्र कौशिक ने लोगों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

जनसेवक बोला नगर परिषद कार्यों के प्रति लापरवाह 

जनसेवक रविकांत नरेंद्र कौशिक ने बताया कि विजयपुर क्षेत्र में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर धरना प्रदर्शन की अपील की गई थी. लोगों सहित समाजसेवियों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है.शासन की दमनकारी नीतियों की तोड़ने के लिए समस्या से निजात पाने के लिए सड़क पर आ चुके हैं. यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं होगा.

 

Advertisements