Madhya Pradesh: खेलते-खेलते बुझ गई मासूम की जिंदगी: मऊगंज के मिसिरगवा गांव में कुएं में गिरा 4 साल का आयुष

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के लौर थाना अंतर्गत ग्राम मिसिरगवा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया, गांव के रहने वाले प्रकाश मिश्रा के 4 वर्षीय बेटे आयुष मिश्रा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मासूम आयुष अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही खेल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पास के खुले कुएं में जा गिरा.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे और तुरंत ही बच्चे को कुएं से बाहर निकाला। बिना किसी देरी के उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की मानें तो हादसा दोपहर के समय हुआ, जब आयुष घर के सामने खेल रहा था, कुआं घर से थोड़ी ही दूरी पर है और खुला हुआ था, अचानक हुए इस हादसे से परिजन सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है.

लौर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरी पीड़ा लेकर आई है, साथ ही यह हादसा खुले कुओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करता है.

Advertisements