श्योपुर के वीर सावरकर स्टेडियम का अपमानजनक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें श्योपुर स्थित वीर सावरकर स्टेडियम, जो प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाता है, उसका एक अपमानजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में स्टेडियम को कथित तौर पर ब्लास्ट करते हुए दिखाया गया है, जो आतंकवादी गतिविधियों को दर्शाता प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इस वीडियो को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अपमान बताया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की प्रामाणिकता की पड़ताल की जा रही है.
बसपा और बीजेपी के नेताओं ने वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की
बसपा नेता बिहारी सिंह सोलंकी और बीजेपी नेता राज बहादुर मारू ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.उन्होंने ने बताया कि एक युवक अरमान पठान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.जिसमें बह एडिटिंग कर श्योपुर शहर के स्टेडियम को ब्लास्ट करते कथित तौर पर दिख रहा है. वीर सावरकर स्टेडियम प्रति वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शोभा को बढ़ाता है और एक युवक इस तरह की वीडियो डालकर लोगों में भय का माहौल पैदा कर रहा है।इस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
कोतवाली थाना प्रभारी बोले वीडियो की जांच के बाद होगी कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि यह वीडियो मैने भी देखा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर सख्त कार्रवाई करेंगी. आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.