Madhya Pradesh: सतना में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के दौरान हुई एक दुर्घटना की जांच रिपोर्ट सामने आई है, निशांत बिहार कॉलोनी में 22 फरवरी को एक चालक की चैन माउंटेन मशीन में दबकर मौत हो गई थी.
तकनीकी विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम ने जांच में प्रोजेक्ट के ठेकेदार को इस हादसे का जिम्मेदार माना है। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने नगर निगम में प्रोजेक्ट की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने बिना प्रशिक्षण प्राप्त चालक से मशीन का संचालन करवाया था.
घटना के 13 दिन बाद राज्य मंत्री की उपस्थिति में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है, हालांकि अभी इसका विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है.
मृतक के परिवार को राहत के रूप में 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा चुकी है, इसके अलावा, परिवार को दो बीमा दावों के तहत 50 लाख रुपए (25-25 लाख) की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी.