Vayam Bharat

मध्य प्रदेश में कल से पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानें मौसम विभाग ने क्या दी है चेतावनी

भोपाल: देश में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी 20 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम स्थिर बना हुआ है. लेकिन कुछ जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. जबकि अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है. भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में घना कोहरा देखने को मिला. इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई.

Advertisement

भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, और सीहोर में छाया रहा घना कोहरा

प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका पचमढ़ी रहा है. यहां कई दिन से रात का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. राजधानी भोपाल व जबलपुर सहित कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से ढाई डिग्री नीचे चल रहा है. जबकि ग्वालियर और उज्जैन में भी पारा 15 डिग्री से कम रहा. ग्वालियर-चंबल में कोहरे की वजह से सर्द हवाएं बढ़ गई हैं. भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, सीहोर और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी कम रही. अगले दो तीन दिन में यहां रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से मौसम में अचानक होने वाले बदलावों से खुद को बचाने की सलाह दी है.

सरकारी स्कूलों के समय में जल्दी हो सकता है बदलाव

मौसम विभाग ने 20 नवंबर से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से सुबह और शाम दोनों वक्त कोहरा और ठंड बढ़ेगी. भोपाल में कड़ाके की ठंड के चलते कई निजी स्कूलों का समय बदल दिया गया है, जल्द ही सरकारी स्कूलों का समय भी बदल सकता है.

नवंबर के आखिरी हफ्ते में कोल्ड वेव हो सकती है शुरू

इधर, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अभी प्रशांत महासागर में अलनीनो और ला नीना की स्थिति सामान्य बनी हुई है. संभावना है कि नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कोल्ड वेव शुरू हो सकती है. वहीं, दिसंबर में पारा नीचे जा सकता है.

नवंबर महीने में दिन में गर्मी रात में ठंड

बीते कुछ सालों के दौरान देखने को मिला है कि नवंबर में दिन के समय गर्मी रहती है जबकि शाम होते ही सर्दी शुरू हो जाती है. वहीं राजधानी भोपाल के तापमान की बात की जाए तो यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisements