Madhya Pradesh: सीधी जिले में अवैध मादक पदार्थ के प्रति कार्यवाही का दौर जारी है इसी क्रम में सीधी पुलिस को सफलता मिली है और मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल पूरा मामला जमोड़ी थाना अंतर्गत का है जहां मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सतनरा पवाई का कालिमन सिंह गोड पिता मोतीलाल सिंह गोड अपने घर के सामने खेत में गांजा की खेती किया है. सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जमोड़ी नें वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया तथा उनके निर्देशानुसार पुलिस टीम को मुखबिर के सूचना की तस्दीक तथा कार्रवाई हेतु रवाना किया. पुलिस टीम सतनरा पवाई कालिमन सिंह के घर पहुंची एवं कालिमन सिंह के घर के सामने उसके खेत में तलाशी ली जहाँ पर मादक पदार्थ गांजा के हरे पेड लगे पाए गए, जिसको उखडवाया गया. कुल छोटे बडे 44 पौधे पाए गए जिसका तौल करने पर कुल वजन 03 किलो 150 ग्राम कीमती 31500 रूपए का पाया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आरोपी के द्वारा धारा 8, 20 (ए) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर बरामद गांजे को विधिवित जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की गई है.