Madhya Pradesh: बेटी की शादी के लिए रखे गहने चोरी: मैहर पुलिस की तत्परता से तीन आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: मैहर पुलिस ने 12 घंटे में 3 आरोपियों को पकड़ा, दो अभी फरार जिले के मौहट में एक शख्स के घर से बेटी की शादी के लिए रखे 3 लाख 90 हजार रुपए के गहने चोरी हो गए। फरियादी लक्ष्मण पटेल ने रविवार को अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement1

लक्ष्मण पटेल ने बताया कि 12 नग मनचली, एक लॉकेट कुंदा माला, 12 पीस दाना डबल छेदा और 2 नग डबल मंजिला झुमके चोरी हुए हैं.

एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। खरमसेड़ा निवासी संदिग्ध अभिजीत पटेल से पूछताछ की गई. इसमें मौहट निवासी नीरज पटेल (18), करिया पतेर निवासी अमित कुमार केवट (23) और मौहट निवासी समीर पटेल (20) के नाम सामने आए। पुलिस ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की. इन्होंने वारदात कबूल ली.

पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। इस मामले में दो और आरोपी मोहित पटेल और पंकज पटेल फरार हैं.

Advertisements
Advertisement