Madhya Pradesh: नीट परीक्षा से महज 1 दिन पहले श्योपुर की बेटी ने किया सुसाइड, 4 महीने में 14 बच्चों ने मौत को लगाया गले

Madhya Pradesh: कोटा में नीट परीक्षा से पहले फिर एक सुसाइड का मामला सामने आया है. परीक्षा से ठीक एक दिन पहले छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसने अपने कमरे में बनी लोहे की ग्रिड में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी.

Advertisement

यह घटना बीती रात की है। कोटा के पार्शवनाथ इलाके में नेशनल मोडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा ली. छात्रा के कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे उसकी मौत की सटीक वजह सामने नहीं आई है.

एमपी के श्योपुर की रहने वाली थी बेटी 

मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी। डॉक्टर बनने का सपना लेकर वो कोटा आई। छात्रा कोटा में अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी. आज यानी रविवार को नीट की परीक्षा थी। मगर परीक्षा से एक दिन पहले ही छात्रा ने खुदकुशी कर ली.

स्कार्फ से लगाई फांसी

छात्रा के कमरे में लोहे की ग्रिड बनी हुई थीं। छात्रा ने अपने स्कार्फ को ग्रिड में बांधा और फांसी के फंदे से झूल गई. परिवार के लोगों को इसकी सूचना रात 9 बजे मिली, जब वो छात्रा के कमरे में पहुंचे, तो वो मर चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची.

इस साल 14वीं सुसाइड

पुलिस ने छात्रा के कमरे की तलाशी ली, लेकिन कमरे में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शव का पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि पिछले 4 महीने में यह कोटा में आत्महत्या का 14वां मामला है. इससे पहले 2024 में भी कोटा में 17 बच्चों ने सुसाइड की थी.

श्योपुर जिले का रहने वाला है परिवार

कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना इंचार्ज अरविंद भारद्वाज ने बताया- मूल रूप से परिवार श्योपुर क्षेत्र का रहने वाला है. बेटी की पढ़ाई के लिए परिवार ने कोटा में ही मकान खरीद लिया था. छात्रा की मां श्योपुर में ही सरकारी कर्मचारी हैं. घटना का पता लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.

श्योपुर की बेटी की मौत के बाद जिले में दौड़ी शौक की लहर

नीट की तैयारी कर रही श्योपुर की बेटी की मौत की खबर जब जिले में लोगों को लगी तो शौक की लहर दौड़ पड़ी. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शौक व्यक्त किया, और बेटी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.

Advertisements