Madhya Pradesh: मंत्री के विरोध में कटनी कांग्रेस ने कचहरी चौराहे पर किया जोरदार प्रदर्शन

 

Advertisement

कटनी: मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता को भिखारी कहे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रेस्ट हाउस सिविल लाइन से रैली निकाल कर कचहरी चौराहे में जोरदार प्रदर्शन किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्त संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला ने बताया कि मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक कार्यक्रम में कहा कि जहां भी मंत्री पहुंचते है.

वहां जनता ज्ञापन देने के नाम पर सौगातों की भीख मांगने के लिए कटोरा आगे कर देते है जनता को अपमानित करने वाला भिखमंगा शब्द का इस्तेमाल किया जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित शुक्ला ने कहा निश्चित रूप से प्रहलाद पटेल का उक्त कथन निंदनीय एवं घोर आपत्तिजनक है जनता के सम्मान व स्वाभिमान के लिए कांग्रेस हमेशा सड़कों पर उतरकर लड़ेगी.

आम जनता को सार्वजनिक रूप से भिखारी कहकर जनता जनार्दन का अपमान किया है , मंत्री प्रहलाद पटेल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि मंत्री के ऐसे बयान से ऐसा प्रतीत होता है की, प्रदेश अब भाजपा के हाथ से बेलगाम हो चुका है.

Advertisements