Madhya Pradesh: सीधी के कुसमी मुख्यालय मे होली और रमजान के मद्देनजर खण्ड प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है, इसी क्रम में कुसमी मुख्यालय चौराहे के सभी सडक क्षेत्रों में राजस्व व पुलिस की गाडियो के सायरनों की गूंज सुनाई दी. वाहनो के साथ कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक ,तहसीलदार एकता शुक्ला,नायव तहसीलदार नारायण सिहं थाना प्रभारी भूपेश बैश राजस्व विभाग आर आई पटवारी एवं भारी पुलिस बल ने कुसमी और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त कर फ्लैग मार्च किया.
कुसमी कस्बे में पैदल मार्च करते हुए कुसमी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी ने बताया कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, उन्होंने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की और चेतावनी दी कि अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, पुलिस की निगाह हर गतिविधि पर बनी हुई है, और बाजारों में लगातार गश्त की जा रही है.
वही कुसमी खण्ड प्रशासन से एसडीएम प्रिया पाठक ने क्षेत्रीय जनता से भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की है, साथ ही,किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया है, फ्लैग मार्च के दौरान खण्ड अधिकारियों ने नागरिकों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी साझा करने का संदेश दिया.
प्रभारी ने कहा कि, होली के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.