मध्यप्रदेश: धन दोगुना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी, तांत्रिक के भेष में आए ठगों ने पोटली में पत्थर थमा हुए फरार

मध्यप्रदेश: शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में हैरान कर देने वाली ठगी की वारदात सामने आई. तांत्रिक का भेष धारण कर आए दो युवकों ने विश्वभान जायसवाल नामक ग्रामीण परिवार को धन दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए मूल्य के आभूषण हड़प लिए. ठगों की चालाकी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि परिवार को जेवरों की जगह पोटली में पत्थर थमा गए और फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात युवक सुबह विश्वभान जायसवाल के घर पहुंचे. वे खुद को तांत्रिक बताते हुए परिवार से घुल–मिल गए. शुरुआत में उन्होंने घर के सदस्यों के अतीत की कुछ घटनाओं का उल्लेख कर उनका विश्वास जीता. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि विशेष अनुष्ठान के जरिए घर का धन और आभूषण दोगुना कर सकते हैं.

विश्वभान जायसवाल उनकी बातों में आ गए. पत्नी ने आपत्ति भी जताई, लेकिन उन्होंने वर्षों की कमाई से जुटाए गए जेवर अलमारी से निकालकर ठगों को सौंप दिए. दोनों युवकों ने जेवरों को एक पोटली में रखकर पूजा–पाठ और मंत्रोच्चार का नाटक किया. उन्होंने परिवार को विश्वास दिलाया कि पोटली को दो घंटे बाद ही खोलना, तभी अनुष्ठान सफल होगा.

निर्देशानुसार तय समय बाद जब पोटली खोली गई, तो उसमें आभूषणों की जगह केवल साधारण पत्थर भरे मिले. ठगी का एहसास होते ही परिवार ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मऊगंज सच्चि पाठक मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से घटना का ब्योरा लिया. शाहपुर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में भी ऐसे गिरोह सक्रिय हो सकते हैं, जिन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Advertisements
Advertisement