मध्य प्रदेश के बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 हीरापुर स्थित खेतों में अचानक तेंदुए के घुस आने से इलाके में दहशत का माहौल निर्मित है जैसे ही यह सूचना वन विभाग को मिली, रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला समेत वन अमला तत्काल सक्रिय होकर मौके पर पहुँचा.
खेत में मिले तेंदुए के पैर का निशान
एक किसान के खेत में बाघ के घुसने की सूचना के बाद टीम ने खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया. बाघ तो नजर नहीं आया, लेकिन तेंदुए के पैर के कई निशान खेतों और मेड़ों पर मिले. इससे साफ है कि इलाके में तेंदुए की आवाजाही लगातार बनी हुई है.
किसानों को समझाइश
रेंजर शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत सर्चिंग की गई और तेंदुए के पैर के चिन्ह मिलने के बाद किसानों को सतर्क रहने कि समझाइश दी गई है. लोगों से अपील की गई है कि वे खेतों में फिलहाल दूरी बनाए रखें और सावधानी बरतें। खास तौर छोटे बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देना है.
डिप्टी रेंजर पंकज त्रिवेदी ने बताया कि बीते तीन दिनों से तेंदुआ इस इलाके में घूम रहा है. इसके पूर्व किनोरे गाँव में भी तेंदुए के हमले में कुछ मवेशी घायल हो गए थे.
ग्रामीणों एवं किसानों में दहशत
लगातार तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों एवं खेती कर रहे किसानों में दहशत का माहौल है. लोग देर शाम और रात के समय खेतों की ओर जाने से बच रहे हैं. वन विभाग ने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने और बच्चों व मवेशियों को अकेले खेतों में न छोड़ने की अपील की है.
मध्य प्रदेश: बरही में तेंदुए की दस्तक से किसानों में दहशत, खेतों में मिले पैरों के निशान…

Advertisement1
Advertisements