मध्य प्रदेश: दमोह में सड़क किनारे दिखा तेंदुआ: मड़ियादो बफर जोन में सुरक्षा दीवार पर टहलता नजर आया

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मडियादो बफर जोन में एक तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चौरड्या घाटी पर बनी सुरक्षा दीवार पर तेंदुआ टहलता हुआ नजर आया. राजवीर नाम के एक युवक ने यह वीडियो शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे बनाया. वह अपने साथियों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

Advertisement

जब वह चौरड्या घाटी से गुजर रहे थे, तब उन्होंने सुरक्षा दीवार पर तेंदुए को देखा. वीडियो बनाने के दौरान जैसे ही युवक तेंदुए के करीब पहुंचा, वह डरकर भाग गया. यह क्षेत्र पन्ना टाइगर रिजर्व का बफर जोन है. यहां तेंदुओं की आवाजाही आम बात है. दमोह में पिछले कुछ वर्षों में तेंदुओं के शहर में आने की कई घटनाएं सामने आई हैं.

करीब 4 साल पहले एक तेंदुआ दमोह शहर में घुस गया था. वह दो दिन तक वन विभाग और पुलिस को परेशान करता रहा. पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने उसे गन शॉट से बेहोश कर जंगल में छोड़ा.

लगभग 2 साल पहले बांसा तारखेड़ा क्षेत्र में एक तेंदुए ने तीन दिन तक आतंक मचाया. उसने चार लोगों को घायल कर दिया था. वन विभाग ने जंगली इलाके में पिंजरा लगाकर तीन दिन की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा.

Advertisements