मध्य प्रदेश के रीवा के सीधी जिले में उत्तर प्रदेश के मेरठ कांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी, ठीक उसी तरह सीधी जिले में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति के कत्ल की साजिश रच डाली.
हालांकि, साजिश का शिकार होते-होते पति बाल-बाल बच गया, लेकिन पत्नी द्वारा कराए गए हमले में वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
दरअसल, अपने प्रेमी के मोह में पागल पत्नी ने पति को मारने की साजिश रची, उसने अपने पति पर चाकू से हमला कर “बेवफा” शब्द लिख दिया, पति के शरीर पर दर्जनभर चाकू के वार किए गए। इसके बाद भी हमलावरों का जी नहीं भरा, तो उस पर लोडर वाहन चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की गई.
फिलहाल, पति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है, घटना सीधी जिले के ककराहा झार गांव की बताई जा रही है, घायल पति रईस साकेत के परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी फोन पर अपने प्रेमी से लगातार बात करती थी, जिससे पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था.
शादी के मात्र दो साल के भीतर पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई, बताया गया कि घटना के दिन, बुधवार की शाम, रईस साकेत सब्जी लेने बाजार गया था, तभी पत्नी क्रांति ने प्रेमी के साथ मिलकर हमला करवाया। चाकू से हमला करने के बाद लोडर वाहन से रईस को कुचलने की कोशिश की गई.
घायल रईस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, हालांकि, घटना के बाद से आरोपी पत्नी क्रांति अस्पताल तक देखने नहीं आई है.
परिजनों के मुताबिक, पत्नी क्रांति का प्रेमी इंद्रभान इस हमले का मुख्य आरोपी है, हमले में छह लोग शामिल थे, हमलावरों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर ऑटो लोडर वाहन से कुचलने की कोशिश की, फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं.
पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है, घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है, घायल रईस साकेत की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज रीवा में जारी है.