Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: इन 17 धार्मिक नगरों में शराब बैन… CM मोहन यादव का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने को बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक राज्य के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी होगी. गुरुवार 23 जनवरी को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने विभीन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि 17 अलग-अलग धार्मिक नगरों में शराबबंदी करेंगे. उन्होंने कहा कि न कोई देशी और न कोई विदेशी किसी तरह की शराब यहां नहीं मिलेंगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो शराब को लेकर वे बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं, उनकी सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन स्थानों का धार्मिक महत्व है. वहां पर पूर्ण रूप से शराबबंदी की जाएगी. उन्होंने कहा कि 17 धार्मिक नगरों में शराब की दुकानों पर ताले लगाए जाएंगे. ये हमारे उस संकल्प को पूरा करते हैं जिस आधार पर हमने अपनी सरकार को चलाने का फैसला लिया है.

‘शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते है’

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नर्मदा परिक्रमा वासियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. नर्मदा किनारे उनके लिए आश्रय स्थल और स्नान घाट बनाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि नर्मदा के आंचल को हरा-भरा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जाएगा. मां नर्मदा की परिक्रमा हमारे लिए गौरवशाली परंपरा है. सीएम ने कहा कि देश के अंदर जब से भगवान राम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा है. मां नर्मदा के किनारे महेश्वर भी आता है. उन्होंने कहा कि समाज में नशाखोरी की आदत खासकर शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते हैं. ये बहुत बड़ा कष्ट है. इससे सामाजिक बुराई आती है.

इन धार्मिक नगरों में होगी शराबबंदी 1- उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर) 2- ओरछा (भगवान रामराजा सरकार की नगरी) 3- मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट) 4- महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर) 5- दतिया (प्रसिद्ध पीतांबरा माई का मंदिर) 6- ओंकारेश्वर (12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान ममलेश्वर का मंदिर) 7- मुलताई (प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल) 8- जबलपुर (नर्मदा के किनारे बसा शहर, भेड़ाघाट) 9- नलखेड़ा (मां बगलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर) 10- सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर) 11- चित्रकूट (धार्मिक नगरी, भगवान राम ने वनवास का समय यहां बिताया था.) 12- मंदसौर (भगवान पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर) 13- मैहर (मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर) 14- बरमान घाट और मंडेलश्वर (दोनों ही मां नर्मदा के प्रसिद्ध घाट हैं.) 15- पन्ना (जुगल किशोर भगवान का प्राचीन मंदिर) 16- सांची को भी इसमे शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह बेहद प्राचीन जगह 17- अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर)

Advertisements