Madhya Pradesh: सीधी में लोकायुक्त की कार्यवाही, रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ा 

Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक बड़ा मामला निकलकर सामने आया है जहां लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है. नायब तहसीलदार को जमीन के नामांतरण के एवज में ₹25000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के मझौली तहसील का है, जहां नायब तहसीलदार वाल्मीकि साकेत को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया है.

Advertisement

पीड़ित व्यक्ति प्रवेश शुक्ला के द्वारा लोकायुक्त टीम रीवा से शिकायत की गई थी कि, उनसे जमीन के नामांतरण के एवज में₹50000 की मांग की गई थी. उनके द्वारा आज शनिवार के दिन ₹25000 नायब तहसीलदार के दफ्तर में ही दिया गया, जहां से ही लोकायुक्त टीम ने नायब तहसीलदार को पकड़ा है.

Ads

इस पूरे मामले को लेकर लोकायुक्त डीएसपी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि, शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की गई थी कि, उनसे जमीन नामांतरण के नाम पर ₹50000 की मांग की गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही हुई है.

Advertisements