Madhya Pradesh: दमोह में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही: ASP के स्टेनो को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

दमोह: लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. यह कार्यवाही लोकायुक्त सागर की टीम ने निरीक्षक पी. एम. द्विवेदी के नेतृत्व में की.

Advertisement

शिकायतकर्ता सुमित सोनी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि खदान के मामले में 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी. पहले ही 5 हजार रुपये दिए जा चुके थे, जिसके बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाया और होमगार्ड ग्राउंड में 25 हजार रुपये लेते हुए स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को पकड़ लिया.

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि स्टेनो त्रिलोक अहिरवार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisements