Madhya Pradesh: श्रीरामनवमी पर्व पर मड़ियादो के प्रसिद्ध धनुषधारी जी मंदिर में भगवान श्रीराम जी का प्राकट्योत्सव मनाया गया.भगवान के गर्भगृह में मंदिर के पुजारी पंडित ऋषि मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना के साथ भगवान श्रीराम जी का जन्म कराया गया,पंडितो द्वारा और विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक, हवन, प्रसादी आदि धार्मिक अनुष्ठान किये गए.
मन्दिर में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा भए प्रकट कृपाला दीनदयाला की धुन पर जय श्री राम का जयघोष किया गया.
प्राकट्योत्सव पर धनुषधारी मंदिर से आज रविवार शाम 5 बजे से भगवान श्री राम जी की झांकी और स्वरूप की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. गाजे बाजों के साथ नगर सरकार भक्तो को दर्शन देने निकले लोगो ने जगह जगह पूजा अर्चना कर प्रसादी लगाई, वन्ही डीजे और बाजो की धुन पर युवाओ ने नाचते झूमते हुए भगवान श्रीराम जी का प्राकट्योत्सव मनाया.
शोभायात्रा में आकर्षक झांकिया और रामधुन मंडलियों ने धार्मिक प्रस्तुतियां दी और छोटे छोटे बच्चों के द्वारा भी अखाड़ों का शानदार प्रदर्शन किया गया, जोकि शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा, बता दें कि इस भव्य शोभायात्रा में मडियादो सहित आस पास के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे और भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में नजर आए, सुरक्षा व्यवस्था में मडियादो थाना पुलिस मौजूद रही.