Madhya Pradesh: चोरी के आरोप में मोंगिया गैंग का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

Madhya Pradesh: मानपुर थाना क्षेत्र के लहचौड़ा गांव में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली कुख्यात मोगिया गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित था, पूछताछ में उसने अपनी गैंग के साथ तीन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 58 हजार रुपए मूल्य का चोरी का सामान, जिसमें नकदी और चांदी के आभूषण शामिल हैं, बरामद किया। इससे पहले पुलिस ने गैंग के एक अन्य सदस्य गोरधन मोगिया को गिरफ्तार किया था, लेकिन दो अन्य सदस्य कन्हैया मोगिया और प्रकाश मोगिया अभी फरार हैं, जिन पर भी 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

Advertisement

मानपुर पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी समेत कुल 58000 रुपए का मशरूका जप्त किया है।यह आरोपी मोंगिया गैंग का मुख्य आरोपी था जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

मानपुर थाना क्षेत्र के लाहचौड़ा गांव में हुई चोरी की वारदातों में राजस्थान की मोंगिया गैंग शामिल है। पुलिस ने साईबर सेल, फिंगर प्रिंट, और आईसीजेएस पोर्टल, सीसीटीएनएस की मदद से आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला।पुलिस के मुताबिक अंतरराज्यीय चोर गिरोह (मोंगिया गैंग)के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्योपुर जिले की मानपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस ने पूर्व में एक आरोपी से 36 हजार रुपए बरामद किए थे। फिलहाल अभी दो आरोपी फरार है। जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.

अंतरराज्यीय गैंग (मोंगिया गैंग) के मुख्य आरोपी पर राजस्थान में कई अपराध दर्ज है. 

पुलिस के मुताबिक आरोपी किशन मोंगिया पुत्र हरचंदा मोंगिया निवासी शिवाजी कॉलोनी थाना सदर टोंक हाल निवासी मोग्या डेरा तन दूधिया बालाजी पक्का बंधा टोंक थाना सदर पर राजस्थान के पुरानी टोंक थाना, ब्यावर थाना, लाम्बा हरिसिंह थाना, नगरफोर्ट थाना, रामदेवरा जैसलमेर थाने में कई अपराध दर्ज हैं.

थाना प्रभारी ने किया मामले का खुलासा 

मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी किशन मोंगिया अपने घर मोग्या डेरा तन दूधिया बालाजी पक्का बंधा टोंक पर है।पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन के निर्देशन में टीम गठित की गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किशन को घर के पास बनास नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी और फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

 

Advertisements