Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ा हादसा टला: जलती कार से कूदकर बचे अमेरिकी पर्यटक

 

Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब दो अमेरिकी पर्यटक नाइट टाइगर सफारी के लिए निकले थे। रोमांचक जंगल सफारी का जोश अभी शुरू ही हुआ था कि ताला मोड़ के पास अचानक उनकी इनोवा कार में आग लग गई.

जंगल के सन्नाटे को चीरती आग की लपटें और धुआं देखकर सफारी रोमांच से डरावनी हकीकत में बदल गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन रोका और पर्यटकों को जलती कार से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इससे पहले कि आग बुझाने वाली गाड़ी मौके पर पहुंचती, चार पहिया वाहन धू-धू कर जलकर खाक हो चुका था.

हालांकि, पर्यटकों का रोमांच खत्म नहीं हुआ. हादसे के तुरंत बाद उन्हें दूसरे वाहन से सफारी के लिए रवाना कर दिया गया. गनीमत रही कि इस खौफनाक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन सवाल उठता है कि जंगल के बीचो-बीच चलती कार में आग कैसे लगी? पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement