Madhya Pradesh: दमोह जिले के थाना हिण्डोरिया पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 13 पेटी अवैध शराब और एक स्विफ्ट कार को जप्त किया है. इस कार्यवाही में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी हिण्डोरिया धर्मेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम ने बाँदकपुर रोड मुनीम ढाबा के सामने हिण्डोरिया में एक कार क्र. MP34CA3993 में रखी 13 पेटी अवैध शराब जप्त की है। जिसकी कीमत लगभग 83,000 रुपये बताई जा रही है, इसके अलावा कार की कीमत लगभग 5,00,000 रुपये है.
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिवम लोधी पिता वकील लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बेला थाना पटेरा जिला दमोह को गिरफ्तार किया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा.
कार्रवाई में शामिल अधिकारी और कर्मचारी
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हिण्डोरिया धर्मेंद्र गुर्जर सहायक उपनिरीक्षक गर्जन सिंह प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे प्रधान आरक्षक प्रदीप जोशी आरक्षक वीर सिंह आरक्षक इन्द्रजीत सिंह लोधी आरक्षक महेन्द्र कुमार की विशेष भूमिका रही है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय श्रुतकीर्ति सोमवंशी दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी महोदय पथरिया रघुकेशरी के मार्गदर्शन में हुई है.