Madhya Pradesh: मनगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन क्विंटल गांजा जब्त, 50 लाख की अवैध खेप पकड़ी गई

Madhya Pradesh: रीवा जोन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का बड़ा असर सामने आया है. रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में और मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है। कार्रवाई के दौरान करीब तीन कुंटल गांजा जब्त किया गया है.

पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब मुखबिर से सूचना मिलने पर मनगवां थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज कस्बे में अमहा नहर के पास दबिश दी गई। मौके पर से अवैध मादक पदार्थ गांजा की भारी मात्रा में खेप जब्त की गई। साथ ही एक कार, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था, भी बरामद की गई है.

मादक पदार्थ की कीमत 44 लाख, कार की कीमत 6.5 लाख रुपए

इस कार्रवाई में पकड़े गए गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत ₹44 लाख बताई गई है, वहीं जब्त की गई कार की कीमत ₹6 लाख 50 हजार आंकी गई है। इस तरह कुल जब्ती की कीमत ₹50 लाख 50 हजार रुपए मानी जा रही है.

थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि उन्होंने पूर्व से ही मुखबिर तंत्र को मजबूत किया था, जिसके चलते इस तरह की महत्वपूर्ण सूचना समय रहते प्राप्त हुई और कार्रवाई सफल हो सकी। फिलहाल पूछताछ जारी है और गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की संलग्नता की जांच की जा रही है.

IG गौरव सिंह राजपूत के अभियान का असर

इस सफलता को रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव सिंह राजपूत द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “आपका आईजी आपके द्वार” के तहत हुई बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता लाने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.

रीवा पुलिस इस कार्रवाई के बाद काफी उत्साहित है, वहीं नशा तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि, मनगवां थाना पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई प्रभावी कार्रवाइयाँ कर चुका है और नशे के खिलाफ सबसे अधिक सक्रिय थानों में गिना जाता है.

Advertisements
Advertisement