Madhya Pradesh: मऊगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 370 सीसी कोरेक्स के साथ कई तस्कर गिरफ्तार

Madhya Pradesh: मऊगंज थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने 370 सीसी कोरेक्स बरामद कर नशे के इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, कुछ संदिग्ध लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं, सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती रसना ठाकुर ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा, “हम अपराधियों पर सख्ती से शिकंजा कसते रहेंगे और किसी भी कीमत पर अवैध नशे के व्यापार को पनपने नहीं देंगे.”

हालांकि, गिरफ्तार किए गए तस्करों के हाव-भाव ने सबको चौंका दिया. हिरासत में लेते समय उनके चेहरे पर डर की जगह मुस्कान थी. तस्करों ने पुलिस कस्टडी में जाते हुए कहा, “अभी रीवा की जेल जा रहे हैं,” जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों के बीच चर्चा है कि अपराधियों में प्रशासन का डर क्यों खत्म हो गया है?

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, आगे की जांच जारी है और पुलिस ने संकेत दिए हैं कि, जल्द ही इस तस्करी रैकेट से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं, प्रशासन ने जनता को भरोसा दिलाया है कि नशे के कारोबारियों पर लगातार नकेल कसते हुए शहर को इस बुरी लत से मुक्त किया जाएगा.

Advertisements