Madhya Pradesh: सचिवों के द्वारा लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने वाले 18 ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है, कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार इन सभी सचिवों पर जुर्माना लगाया गया है.
जुर्माने की कार्रवाई में देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली और मालथौन ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिव शामिल हैं.
कलेक्टर कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, जनपद पंचायत सागर की ग्राम पंचायत बम्हौरी के सचिव रघुनाथ सिंह, बंडा की ग्राम पंचायत झारई के सचिव राजेन्द्र सिंह यादव, ग्राम पंचायत कोटिया की सचिव खुशबू सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत खारमउ के सचिव कृष्णकुमार पतासिया, जनपद पंचायत रहली की ग्राम पंचायत गुडाकलां के सचिव परशोत्तम पटेल, ग्राम पंचायत धनगुवां के सचिव कृष्ण कुमार ठाकुर, ग्राम पंचायत बरखेरा के सचिव संतोष पटेल, जनपद केसली की ग्राम पंचायत अर्जुनी के सचिव रामपाल घोषी, ग्राम पंचायत धबई के सचिव देवेन्द्र सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत डोमा के सचिव लखन लोधी, जनपद जैसीनगर की ग्राम पंचायत मनेशिया के सचिव ओमप्रकाश साहू, जनपद मालथौन की ग्राम पंचायत किशनगढ़ के सचिव तुलसीराम पटेल, जनपद देवरी की ग्राम पंचायत बहेरिया कलां के सचिव हरिनारायण रैकवार, ग्राम पंचायत समनापुर के सचिव काशीराम गौंड, ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा के सचिव संतोष कुर्मी, ग्राम पंचायत बीना के सचिव गनेश सिंह, ग्राम पंचायत धुलतरा के सचिव प्रमोद कुमार चौबे और ग्राम पंचायत कांसखेड़ा के सचिव चमनलाल पर जुर्माना लगाया गया है.
आवेदनों को विलंबित करने और समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया है, कलेक्टर कार्यालय ने सभी संबंधित सचिवों को जुर्माने की राशि तीन दिन के अंदर जमा करने का सख्त आदेश दिया है.