Madhya Pradesh: सीधी जिले में निरंतर कार्यवाही का दौर जारी है सीधी पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है कोतवाली पुलिस ने 840 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह पूरा मामला सीधी जिले के बाईपास से निकलकर सामने आ रहा है जहां सीमेंट की दुकान के पीछे अवैध नशीली कफ सिरप का भंडारण कर विक्रय किया जा रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की और आरोपी को पकड़ा आरोपी के पास से 840 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप जप्त की गई एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लकी उर्फ अभिमन्यु मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है और कार्यवाही की गई है यह पूरा मामला आज शनिवार के दिन निकलकर सामने आया है.
इस मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई और अवैध नशीली सिरप जप्त की गई है.