Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बड़ी संख्या में विस्फोटक और विस्फोट करने के उपकरण जब्त

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : देश भर में गणतंत्र दिवस को लेकर जहां तैयारियां की जा रही है तो देश जश्न मनाने के लिए तैयार है इस बीच देश भर में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस एलर्ट मोड़ पर है इस बीच एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां पुलिस ने बड़ी तादात में विस्फोटक सामग्री के साथ विस्फोट करने के उपकरण जब्त किए है, पकड़ा गया विस्फोटक बड़ा धमाका करने के साथ बड़ा नुकसान करने के लिए पर्याप्त था लेकिन किसी बड़ी घटना से पहले दमोह पुलिस ने अपराधियो के होसलो पर पानी फेर दिया है, दरअसल दमोह पुलिस गणतंत्र दिवस से पहले सतर्क और सावधान है और सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश के बाद लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि, एक कार में बड़ी विस्फोटक ले जाया जा रहा है.

घेराबन्दी की गई और पुलिस इस कार तक पहुँची और जब इस कार की तलाशी ली गई तो पुलिस वालों के होश उड़ गए कयोंकि इसमे धमाके का सामान था और सामान भी इतना कि, पूरा शहर दहल जाए. इस कार को जब्त कर पुलिस थाने लाया गया जहां कार से जो सामान बरामद हुआ उसमे डायनामाइट के 600 सेल, तीन डोरी के बंडल, एक ब्लास्ट करने की मशीन, दस केप, दो बिट और एक लोहे की रॉड मिली.

जानकारों के मूताबिक इतनी विस्फोटक सामग्री बड़ा विस्फोट करने में काफी है, जिस कार से ये सब बरामद हुआ उसे लेकर सागर जिले के दो आरोपी घूम रहे थे. इतनी बड़ी तादात में विस्फोटक मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं कि आखिर पकड़े गए आरोपियो की मंशा क्या थी. फिलहाल दोनो आरोपियो से पूँछतांछ की जा रही है.

इलाके की डीएसपी भावना दांगी के मुताबिक गणतंत्र दिवस से पहले सघन जांच पड़ताल के नतीजा है कि, ये उपलब्धि हासिल हुई है, पुलिस ने इस मामले को बेहद गम्भीरता से लिया है किसी अनहोनी से पहले ये सब जब्त हुआ है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि ये सारा विस्फोट का सामान आया कहाँ से और आरोपियो के कनेक्शन कहाँ से है.

Advertisements