Madhya Pradesh: रीवा में बड़ा सड़क हादसा: बस टकराई, उड़े परखच्चे…

Madhya Pradesh:  रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से नया बस स्टैंड जा रही एक यात्री बस आज सुबह करीब साढ़े चार बजे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई बड़ी हानि नहीं हुई है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी पक्षीराज ट्रैवल्स की बस सुबह करीब 4:30 बजे प्रयागराज जाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर से नया बस स्टैंड के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस चालक ढेकहा से आगे बीहर नदी के पुल के पास पहुंचे, एक  कार अचानक उल्टी दिशा में आ गई। कार को बचाने के प्रयास में बस चालक ने बस को डिवाइडर से टकरा दिया, जिसके कारण बस और डिवाइडर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.

घटना के वक्त बस में केवल चालक और कंडक्टर ही मौजूद थे। ड्राइवर उमाकांत पांडे को हल्की चोटें आईं और उनके हाथ में झटका लगा, जबकि कंडक्टर पूरी तरह से सुरक्षित रहे। कार चालक भी बाल-बाल बच गया, अन्यथा यह घटना बड़ी सड़क दुर्घटना में तब्दील हो सकती थी.

बस के चालक ने बताया कि यह बस रीवा से इलाहाबाद के लिए चलती है और इसे ट्रांसपोर्ट नगर में सुबह 4 बजे पार्क किया गया था। बस का नंबर 5:30 बजे इलाहाबाद जाने का था और इस दौरान कोई यात्री भी नहीं था। दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Advertisements