Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलवार के निर्माणाधीन भवन में मिली कई खामियां, कलेक्टर ने सुधार के कड़े निर्देश दिए

डिंडोरी: कलेक्टर नेहा मारव्या ने  जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम सैलवार में एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया.

उन्होंने विद्यालय के लेआउट डिज़ाइन का अवलोकन किया। जिसमें बताया गया कि 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भवन का निर्माण पीआईयू विभाग के द्वारा किया जा रहा है, भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

कलेक्टर नेहा मारव्या ने विद्यालय के लिए बनायी जा रही स्मार्ट क्लास रूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, पेयजल, वेंटीलेशन, फर्नीचर, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए ले आउट डिज़ाइन के आधार पर निर्माण कार्य का जायजा लिया,उन्होंने इंस्पेक्शन रिपोर्ट, टेस्ट रिपोर्ट का मुआयना कर गुणवत्ता की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान सीलिंग फिनिशिंग, नल की गुणवत्ता, खिड़की के कांच,पेयजल व्यवस्था के लिए बनाई संरचना आदि उचित नहीं पाए गए. कलेक्टर नेहा मारव्या निर्देशित करते हुए कहा कि अपेक्षित सुधार वाली सभी संरचनाओं में सुधार कार्य जल्द पूरा करवाये, प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर नेहा मारव्या ने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि थर्ड पार्टी निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करें और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही सुधार कार्य पूरा होने और जाँच प्रतिवेदन के बाद ही सम्बंधित निर्माणकर्ता का भुगतान करें.

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग वैद्यनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement