Madhya Pradesh: दो माह पहले रचाई दो बच्चों की मां से शादी, सुबह मिली पति की बिस्तर पर खून से सनी लाश, बच्चों सहित पत्नी फरार

Madhya Pradesh: पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बघवार कला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है, जबकि उसकी पत्नी अपने बच्चों सहित गायब है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही है. गांव में हुई इस घटना के बाद लोग स्तब्ध हैं. मृतक की पहचान 35 वर्षीय नन्नू लाल सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी निवासी बघवार कला के रूप में की गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नन्नू लाल सोनी की लाश कमरे में मिली. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को फोन किया. परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे भी रात से ही गायब है. पुलिस के अनुसार सिर में किसी भारी वस्तु से वार करने से युवक मौत हो गई. उसकी लाश चारपाई पर मिली.

घटना की रात में मृतक उसकी पत्नी सहित बच्चे एक कमरे में सो रहे थे तथा दूसरे कमरे में मृतक के माता-पिता सो रहे थे. सुबह लगभग 11 बजे तक नहीं उठने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बेटे की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी. इसके बाद डायल 100 पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. थाना प्रभारी संतोष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार घटना लगभग बारह से दो बजे के बीच की है.

मृतक ने दो माह पहले की थी शादी
पुलिस के अनुसार मृतक ने दो माह पहले 28 मई 2025 को ही शादी की थी. जिस महिला से शादी हुई थी, उसके पहले से दो बच्चे थे। महिला अर्चना सोनी उत्तरप्रदेश की बताई जा रही है. पत्नी अपने दो बच्चों सहित गायब है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

इस संबंध में एसडीओपी आर एम द्विवेदी ने बात करते हुए कहा की प्रथम दृष्टया मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया जाना प्रतीत होता है, जिससे उसकी मौत हुई. पत्नी एवं बच्चों के मिलने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर क्या हुआ था. पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है.

Advertisements