Madhya Pradesh: सतना में सामूहिक विवाह: 189 जोड़ों ने लिए सात फेरे, राज्य मंत्री बोलीं- बेटियां अब बोझ नहीं

Madhya Pradesh:  सतना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बीटीआई ग्राउंड में किया गया. शनिवार को 189 जोड़ों ने सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की। गायत्री परिवार के पुरुष और महिला पुरोहितों ने विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया.

कार्यक्रम में नगरी प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने कहा कि बेटियां अब बोझ नहीं हैं, सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद कर रही है.

सम्मेलन के लिए 246 जोड़ों ने आवेदन किया था. जांच के बाद 196 आवेदन पात्र पाए गए. अंतिम समय में 189 जोड़े ही कार्यक्रम में शामिल हुए. सामूहिक निकाह के लिए 4 आवेदन मिले थे। लेकिन अंतिम समय में सभी आवेदन वापस ले लिए गए. एक भी मुस्लिम जोड़ा निकाह के लिए नहीं पहुंचा.

Advertisements
Advertisement