Madhya Pradesh: टटिहरा कला गांव में भीषण आग: घर जलकर राख, दो बकरियों की मौत

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के टटिहरा कला गांव में शनिवार देर रात भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई. गांव निवासी अख्तियार अहमद खान के मकान में रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गई. घटना के समय पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था, जिससे आग लगने के समय घर में कोई मौजूद नहीं था.

Advertisement

आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि पास-पड़ोस के लोग जाग उठे और मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका. स्थिति गंभीर होती देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

इस अग्निकांड में खान के घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. अनाज (गेहूं-चावल), कपड़े, जूते-चप्पल, जरूरी घरेलू सामान सब कुछ नष्ट हो गया. दुखद रूप से घर में बंधी दो बकरियां भी आग की चपेट में आकर दम तोड़ बैठीं. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस घटना में लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

घटना की जानकारी मिलते ही अख्तियार अहमद ने नईगढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई. प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण अज्ञात हैं, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisements