Madhya Pradesh: शनिवार को ग्राम पंचायत सलैया, जनपद पंचायत हनुमना, जिला मऊगंज में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग (D.O.L.R.), भारत सरकार की “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटरशेड)” के अंतर्गत भव्य वाटरशेड महोत्सव एवं जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर जल संरक्षण और सिंचाई के स्थायी उपायों पर विस्तृत संवाद किया.
कार्यक्रम के दौरान करोड़ों रुपए की लागत से प्रारंभ हो रहे जल-संरक्षण कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया गया। विधायक प्रदीप पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि “जल ही जीवन है” केवल एक नारा नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जीवंत संदेश है. उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल कृषि उत्पादन को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और भूजल स्तर की स्थिरता के लिए भी मील का पत्थर सिद्ध होगी.
इस महोत्सव में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही. जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से लोगों को जल संचयन, वर्षा जल harvesting और सतत सिंचाई प्रणालियों की जानकारी दी गई. विधायक पटेल ने सभी से आह्वान किया कि वे इस अभियान को जनआंदोलन बनाएं और हर घर, हर खेत तक पानी पहुंचाने के इस संकल्प में भागीदार बनें.
यह कार्यक्रम जल संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक और सशक्त पहल बनकर उभरा है, जिससे सतत विकास की दिशा में नया मार्ग प्रशस्त होगा.