Madhya Pradesh: मऊगंज हिंसा मामला: तनाव बरकरार, प्रशासन सख्त, अब तक 41 गिरफ्तार

Madhya Pradesh: मऊगंज के गडरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है, नवागत कलेक्टर संजय जैन और एसपी दिलीप सोनी ने मोर्चा संभालते हुए हालात को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, पुलिस ने अब तक इस मामले में 41 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 32 को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज की थीं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित की गई थीं। संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। हालांकि, अभी तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नामों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है.

हिंसा के विरोध में रीवा बंद के बाद अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का सिलसिला जारी है। इस घटना को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ संगठनों ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है, तो कुछ ने निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है.

प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है, सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने से रोकने के लिए साइबर टीम भी सक्रिय कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन लगातार शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

Advertisements