Madhya Pradesh: सीधी जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल, अटल ऑडिटोरियम में सरपंच-पंचों की ली बैठक

 

Advertisement

सीधी: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय प्रवास पर सीधी जिले पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के विकास और ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया. अटल ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में उन्होंने जिले भर से आए पंच-सरपंचों से सीधा संवाद किया और उन्हें गांवों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया.

मंत्री पटेल ने कहा कि यदि गांव का पंच स्वयं में सक्षम हो जाए, तो वह गांव के हर कार्य को पूरी जिम्मेदारी से कर सकता है. सरपंच और पंच मिलकर ग्राम विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

बैठक के दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का निरीक्षण किया. अटल ऑडिटोरियम परिसर में लगे स्टॉलों पर उन्होंने समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों की सराहना की और कहा कि इन प्रयासों से महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. इसके अलावा उन्होंने आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों और स्थलों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रहलाद पटेल ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले की विभिन्न नदियों के उद्गम स्थलों पर पहुंचने और उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया. इस अभियान की शुरुआत ग्राम झींगाझर से की जाएगी, जहां विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों का संरक्षण ग्रामीण भविष्य की नींव है और इसमें जनभागीदारी अहम है.

Advertisements