Madhya Pradesh: श्योपुर में एक मोटर मालिक पर वेतन मांगने को लेकर गाली गलौज और गोली मारने के आरोप लगे है, रिश्ते में दोनों ड्राइवर सगे भाई हैं जिन्होंने पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन से मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है और वेतन दिलवाए जाने सहित मोटर मालिक पर कार्रवाई की मांग भी की है.
दरअसल ड्राइवर पवन रावत और अमर सिंह रावत पुत्रगण सुरेश रावत निवासी हारकुई तहसील वीरपुर जिला श्योपुर के निवासी है. वह श्योपुर में एक मोटर मालिक के यहां नौकरी करते हैं.और उक्त वाहन पर करीब 9 महीने से दोनों भाई ड्राइवरी कर रहे थे. पंरतु मोटर मालिक द्वारा ड्राइवरों पर चोरी करने की बात कही जा रही है, ड्राइवरों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन से लगाई और मामले में कार्रवाई की मांग की है.
ड्राइवर बोले वेतन मांगने पर गाली गलौज और गोली मारने की धमकी दी
ड्राइवर अमर सिंह रावत और पवन रावत ने आरोप लगाए हैं कि बह श्योपुर निवासी मोटर मालिक के यहां करीब 9 महीने से नौकरी कर रहे है, उक्त मोटर मालिक समय पर पैसे दे रहा था पंरतु करीब 2 महीने से वेतन नहीं दी तो हमने मोटर मालिक को बोला कि हमारी वेतन डाल दो तो मोटर मालिक में झूठा चोरी का इल्ज़ाम लगाया और गोली मारने सहित गाली गलौज कर दी. जिसकी ऑडियों हमने एसपी बीरेंद्र जैन को भी बताई है. यह मोटर मालिक झूठा इल्ज़ाम लगाकर ड्राइवरों को इसी तरह परेशान करता है.और उनके पैसे भी नहीं देता है। हमने एसपी बीरेंद्र जैन से गुहार लगाई है कि उक्त मोटर मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर हमे हमारी वेतन दिलवाई जाए.
एसपी बोले आवेदन आया है जांच की जा रही है।
एसपी बीरेंद्र जैन ने कहा कि इस तरह का एक आवेदन आया है, आवेदन की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो कार्रवाई होगी की जाएगी.
कोतवाली थाना प्रभारी बोले मामले की जांच की जा रही है
कोतवाली थाना प्रभारी बोले ड्राइवर ने किस तरह का आवेदन दिया है बह जांच करेंगे. और जांच के बाद अनुसार कार्रवाई की जाएगी.