Madhya Pradesh: सीधी जिले में चार महीनाे से रेल पीड़ित लोगों का आंदोलन जिले के वीथिका भवन में चल रहा है, लेकिन आज दिनांक तक लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि, उनके पास अब मकान बनाने के लिए भूमि नहीं है ऐसे में उनका मकान भी तोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से वीथिका भवन में ही लोग अपनी गृहस्थी बसा लिए हैं.
यह पूरा मामला सीधी जिले के नौढ़िया से निकलकर सामने आ रहा है, जहां पीड़ित किसानों का आरोप है कि, रेलवे विभाग के द्वारा उनसे उनकी भूमि ले ली गई और उनका मकान अब गिराया जा रहा है उनके पास रहने के लिए मकान नहीं है. उनके द्वारा कई बार सीधी कलेक्टर को पत्र दिया गया और भूमि की मांग की गई. लेकिन आज दिनांक तक निराकरण नहीं हुआ.
जिसकी वजह से 4 महीने से उनका आंदोलन निरंतर जारी है, लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में अपने परिवार के साथ सभी पीड़ित लोग वीथिका भवन में रहने को मजबूर हैं.