Madhya Pradesh: तिरंगा यात्रा में मुंगावली देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के नागरिक हुए शामिल

Madhya Pradesh: भारतीय सेना के पराक्रम एवं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जिले की तहसील मुंगावली मुख्यालय पर रविवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा में मध्‍यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्‍ला शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा में मुंगावली देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा. इस यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। हर धर्म, जाति और वर्ग के लोगों ने देश के प्रति अपनी निष्ठा और वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया.
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि
ऑपरेशन सिंदूर से थल, वायु और नौसेना ने अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने अल्प समय में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। इस अभियान ने दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता, एकजुटता और आधुनिक तकनीकी सामर्थ्य का परिचय दिया है। आतंकवाद के मंसूबों को ध्वस्त किया गया है। आज कोई भी शक्ति भारत की प्रगति को रोक नहीं सकती। हम सभी इस तिरंगा यात्रा से भारतीय सेना को सम्मान देने के लिए एकत्र हुए हैं.
तिरंगा यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
तिरंगा यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, मुंगावली विधायक श्री बृजेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, पूर्व सांसद डॉ. केपी यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे.
Advertisements