Madhya Pradesh: हत्या या आत्महत्या, रहस्यमय बनी जबलपुर के सबसे बड़े महिला कॉलेज की प्रोफेसर महिला की मौत

 

Advertisement

मध्यप्रदेश जबलपुर के सबसे बड़े महिला कॉलेज के प्रोफेसर की बीते दिनों खून से सनी लाश मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। गढ़ा थाना क्षेत्र के अंबर विहार क्षेत्र में रहनी बाली प्रोफेसर के घर से यह शव बरामद हुआ है। 58 वर्षीय मृतिका डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल शासकीय होम साइंस महिला कॉलेज में बॉटनी विभाग में प्रोफेसर थीं और हाल ही में उनका तबादला दमोह से जबलपुर हुआ था। फिलहाल परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस कर रही मामले में जांच
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढ़ा थाना क्षेत्र के अंबर विहार कॉलोनी में रहने वाली प्रोफेसर 55 वर्षीय डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल यहां अपने घर में अकेली रहती थी। घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई जब घर पर काम करने वाली महिला रोज की तरह काम पर पहुंची तो उसने लाश देख तत्काल महिला ने इसकी जानकारी पड़ोसियों ओर पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि महिला का शव उनके घर के फर्श पर खून से लथपथ हालत में मिला था। उनके हाथ और गले पर गहरी चोटों के निशान मिले है जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मौत का प्रतीत हो रहा है.

हत्या या आत्महत्या रहस्यमय बनी मौत
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और क्राइम ब्रांच को मौके पर बुलाया गया। जांच के लिए हत्या, लूट और आत्महत्या जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। साथ ही डॉ. अग्रवाल के मोबाइल डाटा, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना वाले दिन उनके घर कौन-कौन आया था। शुरुआती जांच में लूट का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है लेकिन घर का सामान अस्त-व्यस्त जरूर मिला है.

भाई का कहना आत्महत्या नहीं हत्या
वही भोपाल में रहने वाले महिला प्रोफेसर के भाई ने परिचितों को सूचना दी जिसके बाद परिजन भी जबलपुर पहुँच चुके हैं परिजनों के अनुसार मृतका अकेले ही इस मकान में रह रही थीं। अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। लेकिन महिला प्रोफेसर की मौत ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं महिला प्रोफेसर के भाई का कहना है कि उनकी हत्या की गई है इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

Advertisements