Madhya Pradesh: सरकारी विवाह सम्मेलन में मुस्लिम शिक्षक बने पुरोहित, कई दूल्हा-दुल्हन बिना फेरे लिए लौटे

अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर श्योपुर शहर में हैवी मशीनरी टीनशेड परिसर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 231 कन्याओं के विवाह कराए गए. नगर पालिका और जनपद पंचायत की ओर से आयोजित इस सरकारी समारोह में 10 मुसलमान शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई.

Advertisement

आरोप है कि विवाह वेदी पर पुरोहित का काम 10 मुसलमान शिक्षकों ने किया। ऐसे में सम्मेलन से कुछ जोड़े तो बिना फेरे लिए ही लौट गए। इन जोड़ों ने बाद में दूसरे सम्मेलनों में जाकर सनातन संस्कृति के अनुसार विवाह किया। कुछ ऐसे जोड़े भी दिखाई दिए, जिनकी पहले ही शादी हो चुकी थी, लेकिन कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने सम्मेलन में भी दोबारा शादी की। सम्मेलन में खिरनी के लोकेश भी दूल्हा बनकर आए। उन्होंने शादी की रस्में भी कराईं, लेकिन उन्हें पता चला कि पुरोहित बनकर मुस्लिम शिक्षक शादी करा रहे हैं। इसके बाद वे अन्य जरूरी औपचारिकता कर लौट गए. लोकेश के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि लोकेश अब खिरनी के सम्मेलन में विवाह करेगा।

मुसलमान शिक्षक व्यवस्था के लिए थे, मेरी जानकारी में तो लगभग सभी की शादी हुई- श्याम भटनागर सीईओ, जनपद पंचायत, श्योपुर

मुसलमान शिक्षकों ने वेदी पर मंत्र नहीं पढ़े, वे तो सिर्फ व्यवस्था के लिए बैठे थे। शादी तो गायत्री परिवार के सदस्यों ने कराई। जोड़ों के बिन फेरे जाने की जानकारी मुझे नहीं है। मेरी जानकारी में तो लगभग सभी की शादी हुई- श्याम भटनागर सीईओ.

इन मुस्लिम शिक्षकों ने बतौर पुरोहित कराई शादी

विवाह सम्मेलन में शादी कराने की जिम्मेदारी गायत्री परिवार के सदस्यों को दी गई थी। उन्होंने विवाह के वैदिक मंत्र पढ़े। इस दौरान हर जोड़े के साथ एक शिक्षक को गायत्री परिवार की ओर से बताई जाने वाली विधि कराने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था। इनमें 10 मुस्लिम शिक्षक भी शामिल रहे. इन शिक्षकों में इस्माइल खान प्राथमिक स्कूल अडूसा, बुंदू खान मिडिल स्कूल श्रीहजारेश्वर, श्मशाद खान प्राथमिक स्कूल कन्या उर्दू गांधी, मुमताज अली प्राथमिक स्कूल नारायणपुरा, सफदर हुसैन नकवी सीएम राइज स्कूल श्योपुर, गजला नोमानी माध्यमिक स्कूल पंडोला, इमाम ली प्राथमिक स्कूल दौलतपुर, मुनव्वर जहां प्राथमिक स्कूल उर्दू गांधी, नुजहत परवीन मिडिल स्कूल क्रमांक 3 और बुंदू खान प्राथमिक स्कूल ढोंटी शामिल हैं.

Advertisements