Madhya Pradesh: ग्राम पटेहरा में नायब तहसीलदार की सरेआम पिटाई, जांच में जुटी पुलिस 

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पटेहरा में नायब तहसीलदार जेपी पांडे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. सरकारी कार्य से गए तहसीलदार को गांव के ही राजेंद्र, जेपी, दिलीप और सनत लोनिया सहित अन्य लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा. जिसके बाद सरकारी अमला एक्टिव हुआ और कार्यवाही करने लगे.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी नोटिस देने के लिए पटेहरा गांव गया हुआ था, जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। विवाद की सूचना पर नायब तहसीलदार जेपी पांडे स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव वालों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। उन्हें दौड़ाकर पीटा गया, वे गिरते पड़ते भागते रहे, लेकिन हमलावरों ने कोई रहम नहीं दिखाया। उनके साथ मारपीट का दृश्य इतना भयावह था कि वे खून से लथपथ हो गए.

घायल अवस्था में नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने उन्हें तत्काल रामपुर अस्पताल भेजा और उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है, इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.”

यह घटना न सिर्फ प्रशासन के लिए चिंता का विषय है, बल्कि यह दर्शाती है कि जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था कितनी चुनौतीपूर्ण होती जा रही है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर कितनी त्वरित और कठोर कार्रवाई करता है.

Advertisements