Madhya Pradesh: तेंदूखेड़ा के जंगल में दिखी नौरादेही की बाघिनः आईडी कॉलर से हो रही निगरानी, ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी

Madhya Pradesh: दमोह जिले के तेंदूखेड़ा जंगल में रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की एक बाघिन की मौजूदगी से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है, यह वही बाघिन एन-6 है, जिसे दो महीने पहले पेंच टाइगर रिजर्व से नौरादेही अभयारण्य में शिफ्ट किया गया था.

Advertisement

बाघिन की पहली लोकेशन सोमवार को तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र में मिली। इसके बाद वह तेजगढ़ वन परिक्षेत्र में पहुंच गई, मंगलवार को बाघिन तेजगढ़ और तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र के जंगलों में देखी गई, ग्राम गुबरा के पास वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व का स्टाफ बाघिन की निगरानी कर रहा है.

वन विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के गांवों में मुनादी करवाई है, तेंदूखेड़ा रेंजर मेघा पटेल के अनुसार, बीटगार्ड के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क किया गया है, बगदरी और तीपनी के लोगों को भी बाघिन की उपस्थिति के बारे में जागरूक किया गया है. दमोह डीएफओ ईश्वर जरांडे ने बताया कि बाघिन की अंतिम लोकेशन गुटरिया बीट में दर्ज की गई.

बाघिन के गले में लगे आईडी कॉलर की मदद से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, टाइगर रिजर्व गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। टाइगर रिजर्व के साथ-साथ तेंदूखेड़ा और तेजगढ़ का वन अमला भी निगरानी में जुटा है.

Advertisements