Madhya Pradesh: भूकंप और आपदा प्रबंधन पर मऊगंज में एनडीआरएफ का प्रशिक्षण…

Madhya Pradesh: मऊगंज में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के पास बनारस से आई एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने स्थानीय एनडीआरएफ टीम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण भूकंप, बाढ़ और सड़क हादसों में राहत और बचाव कार्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

Advertisement

दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार सोनी भी मौजूद रहे। एनडीआरएफ विशेषज्ञों ने क्षतिग्रस्त मकानों से लोगों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार देने और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की तकनीकें सिखाईं.

भूकंप और अन्य आपदाओं से बचाव के लिए मॉक ड्रिल

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देना था। टीम ने विभिन्न आपात स्थितियों में काम आने वाली रणनीतियां साझा कीं, जिनमें—

✔ भूकंप के दौरान फंसे लोगों को निकालने के उपाय

✔ बाढ़ और जलभराव की स्थिति में बचाव तकनीक

✔ सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देने की प्रक्रिया

✔ हृदय रोग से पीड़ितों को फर्स्ट एड देने की तकनीक

✔ पानी में डूबे हुए लोगों और शवों को निकालने की विधियां

एनडीआरएफ प्रशिक्षकों ने बताया कि भूकंप जैसी आपदाओं में क्षतिग्रस्त इमारतों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। इसके लिए विशेष तकनीकों और उपकरणों का सही उपयोग आवश्यक होता हैहै.

संकट के समय सही कदम उठाना जरूरी

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने स्थानीय अधिकारियों, आपदा प्रबंधन दल और नागरिकों को यह समझाया कि किसी भी आपदा की स्थिति में घबराने के बजाय सही प्रक्रिया अपनाना कितना महत्वपूर्ण है.

इस मॉक ड्रिल से प्रशासन और बचाव दल को वास्तविक आपदाओं से निपटने की व्यावहारिक जानकारी मिली, जिससे भविष्य में जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकेगा.

Advertisements