Madhya Pradesh: घर पर गिरा नीम का पेड़, दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत

Madhya Pradesh: अशोकनगर जिला अंतर्गत आने वाले मुंगावली थाना क्षेत्र के डिपो पर, वार्ड क्रमांक 15 में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई.
घटना उस समय हुई जब घर के पास स्थित एक बड़ा नीम का पेड़ तेज पानी और हवा के कारण अचानक गिर गया और घर की छत पर लगी फार्सी को क्षतिग्रस्त कर गया.फार्सी का एक हिस्सा टूटकर 2 वर्षीय मासूम बच्ची स्वाती पुत्री जय सिंह जाधव के ऊपर गिरा, जिससे उसकी पसलियों में गंभीर चोटें आई. बच्ची उस समय घर के अंदर सो रही थी.
परिजन आनन-फानन में घायल स्वाति को मुंगावली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे निजी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने  उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Advertisements
Advertisement