Madhya Pradesh: लापरवाही महंगी पड़ी, हनुमना एसडीएम ने पटवारी रोशन लाल प्रजापति को किया निलंबित

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के हनुमना तहसील के गौरी हल्का पटवारी रोशन लाल प्रजापति को अपनी मनमानी और लापरवाही भारी पड़ गई है, हनुमना एसडीएम कमलेश पुरी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, यह कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा की गई अनियमितताओं की शिकायत और पटवारी द्वारा प्रशासनिक निर्देशों की अनदेखी के चलते की गई है.

Advertisement

दरअसल, कुछ महीने पहले ग्रामीणों ने पटवारी प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर भूमि संबंधी कार्यों में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए थे। शिकायत के आधार पर हनुमना तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी गई.

जांच के दौरान तहसीलदार ने पटवारी को कई बार नोटिस भेजा और फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पटवारी ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही फोन कॉल्स उठाए। इस रवैये से नाराज तहसीलदार ने पूरी रिपोर्ट एसडीएम कमलेश पुरी को भेज दी.

एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी रोशन लाल प्रजापति के खिलाफ सख्त कदम उठाया और उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया, निलंबन की अवधि में नियमानुसार पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, और उनका मुख्यालय हनुमना तहसील निर्धारित किया गया है.

इस घटना के बाद प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी कामकाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम कमलेश पुरी ने कहा कि सभी शासकीय सेवकों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी.

ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि, आगे भी इस तरह की सख्ती से सरकारी तंत्र में जवाबदेही सुनिश्चित होगी.

Advertisements