महिला पड़ोसीने सेंध लगाकर चुराए लाखों के जेवरातः गेहूं की टंकी में छिपाए गहने और नकदी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरमसेड़ा गांव में दिनदहाड़े एक घर में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के चोरी हुए जेवरात और नकदी बरामद कर ली है.
फरियादी सुनैना पटेल ने तीन अगस्त को अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि दो अगस्त की सुबह वह खेत में रोपा लगाने गई थीं. घर में ताला लगा हुआ था. जब शाम को वह घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. सामान बिखरा पड़ा था. घर से सोने-चांदी के जेवरात और एक हजार रुपए गायब थे. महिला थाना अमरपाटन पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
जांच के दौरान थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते को गांव की ही एक महिला नेहा पटेल (23) पर शक हुआ. पूछताछ में नेहा ने चोरी करना स्वीकार कर लिया.
नेहा ने बताया कि उसने चोरी का सारा माल अपने मायके में गेहूं से भरी एक टंकी के अंदर छिपा रखा था. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लगभग ₹3 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और ₹1000 नकद बरामद कर लिए, आरोपी नेहा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.