Madhya Pradesh: रीवा में आईजी गौरव राजपूत की नई पहल, अब बाइक में दिखेगी पुलिस

Madhya Pradesh: रीवा जोन के नवागत पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने आज जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपनी पहली बैठक की, बैठक में उन्होंने नवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी.

Advertisement

नवीन अभियानों की शुरुआत

आईजी गौरव राजपूत ने रीवा जोन में दो नए अभियानों की शुरुआत की है, पहला अभियान, एंटी ड्रग कैंपेन, नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर केंद्रित है। इस अभियान के तहत गांजा, चरस, अफीम, कोकिन और अन्य जानलेवा नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि, इस अभियान का उद्देश्य नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करना है.

दूसरा अभियान,पुलिस बाइक गश्त पुलिस की सक्रियता और उपस्थिति को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है। यह गश्त हर थाना प्रभारी द्वारा शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से कराई जाएगी, पुलिसकर्मी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों और मोहल्लों में बाइक से गश्त करेंगे. इस पहल से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

कानून व्यवस्था पर सख्त नजर

आईजी गौरव राजपूत ने अपनी पदस्थापना के साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस की जवाबदेही और उपस्थिति को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए.

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सिंह चंदेल, पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), Dsp और जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे.

सख्त कार्रवाई के निर्देश

आईजी ने निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में नियमित जांच करें और फिक्स चेकिंग प्वाइंट्स पर नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करें, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस की उपस्थिति को शाम के समय में बढ़ाना अनिवार्य है ताकि, आम जनता को सुरक्षा का अनुभव हो सके।आईजी गौरव राजपूत ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि पुलिस की हर कार्रवाई में पारदर्शिता और जनता का विश्वास प्रमुख होना चाहिए.

 

Advertisements