Madhya Pradesh: सीधी में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिश को मिले सुसाइड नोट

Madhya Pradesh: सीधी जिले के भुइमाड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गैवटा का मामला सामने आया है जहां 20वर्षीय नवविवाहिता ज्योति साकेत पति अजय साकेत उम्र 20 वर्ष की घर के ही कमरे में फांसी से लटकती हुई लाश देखी गई है.

Advertisement

मामले के संबंध में पती अजय साकेत ने भुइमाड थाने में सूचना दी कि वो रात सरई श्टेसन रिस्तेदार को लेने जा रहा था तब पत्नी ने सरई नही जाने को कहा इसके बाद भी पति चला गया और रात्रि मे वापस आया तो देखा कि पत्नी घर के कमरे मे फासी से लटक रही है।मामले की जानकारी पुलिश को दी,जिस पर भुइमाड प्रभारी भूपेश कुमार वैश के द्वारा मामले की जांच विवेचना की जा रही है नायब तहसीलदार सोने सिंह धुर्वे भी विवेचना के लिये घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे.

वहीं थाना प्रभारी के द्वारा पंचनामा तैयार किया गया जहां जांच के दौरान पुलिश को सुसाइड नोट मिले है, प्रभारी ने शव कुसमी लाकर मेडिकल टीम से मेडिकल कराया गया और परिजनों को शव शौप दिये है मामले पर मायके पक्ष के लोग शंका जाहिर कर रहे हैं हालांकि, सुसाइड नोट को लेकर पुलिश जांच कर रही है. वही मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही तथ्य सामने निकलकर आएंगे इसके बाद ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी.

Advertisements